स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन सिलवानी कुंडाली
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ



एंकर रायसेन जिले तहसील सिलवानी ग्राम कुंडाली मंगलवार को मध्यप्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का आगमन हुआ जहां उन्होंने विशाल आम सभा को संबोधित किया सर्व प्रथम ग्राम कुंडाली स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर आयोजित जन सभा में सम्मिलित हुई जहां ग्राम कुंडाली के मंडल द्वारा सुश्री उमा भारती जी को फूल माला एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया ।आगे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने शराब बंदी को लेकर कहा सरकार को आगामी 15 जनवरी तक वही शराब नीति घोषित होनी चाहिए जो जनहित में हो महिलाओं के हित मे हो नौजवानों का भविष्य बर्बाद न कर दे ऐसी एक नीति घोषित हो । क्योंकि सरकार शराब परोस रही है इसलिए शराब को सरकार को ही बंद करना चाहिए जिससे मध्यप्रदेश एक मॉडल राज्य बन सके। इस अवसर पर सिलवानी के विधायक रामपाल सिंह राजपूत सुश्री उमा भारती भेंट कि वा सभा को सम्बोधित किया तथा स्थानीय जनों से भेंट की एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराया इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तरूवर सिंह राजपूत पुर्व जिला पंचायत सदस्य माधो सिंह पटेल,जिला पंचायत सदस्य लोकेश मिश्रा बेगमगंज नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप लोधी नगर पंचायत अध्यक्ष सिलवानी प्रतिनिधि विभोर नायक ,जनपद सदस्य प्रतिनिधि मदन गोपाल वर्मा,हरि सिंह वर्मा, शिवपाल सिंह राजपूत,जनपद उपाध्यक्ष बाबू पटेल,कल्याण सिंह,लोधी,लक्ष्मण लोधी,हरि सिंह लोधी,तेज सिंह लोधी,राम कुमार पटेल हरनाम पटेल हरिश्चंद्र पटेल आशीष सोनी बलराम लोधी (भीमपुर,)गोपाल सिंह राजपूत,सहित जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण, एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*