मुकेश अम्बे रिपोर्टर




VO -राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाडे डॉक्टर राजमल सिंह राव एवं डॉ रीता कटियार के मार्ग दर्शन में ऊर्जा संरक्षण पर एक नाटक का मंचन किया गया। इस नाटिका के माध्यम से कलाकारों ने ऊर्जा अपवेय के दुष्परिणाम बताएं तथा ऊर्जा संरक्षण के लाभ भी इस नाटक के माध्यम से बताए गए। उक्त नाटक का मंचन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कलाकार गंगाराम जाधव, हरीश चौहान, सचिन भूरिया, अजय पाटीदार, बादल गिरासे, अजय डावर , रोशनी सोलंकी, विकास निकाले एवं रामदेव सोलंकी थे। उक्त कार्यक्रम ऊर्जा संरक्षण समिति के संयोजक डॉ श्याम नायक, डॉ. रणजीत सिंह मेवाडे, डॉक्टर पंकज पटेल के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. एन. एल. गुप्ता सर ने ऊर्जा संरक्षण हेतु समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई। आभार रूसा प्रभारी डॉ बलराम बघेल के द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वीणा सत्य, डॉ. के. एस. बघेल, डॉ. अर्चना सिसोदिया ,डॉ. एम. एल., डॉ. सपना गोयल, डॉ. विशाल सेन, डॉ. शीला बघेल ,प्रो. सादिक शेख , सभी प्राध्यापक , इलेक्ट्रीशियन सलाउद्दीन शेख के साथ विधार्थिक उपस्थित थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल