मुकेश अम्बे रिपोर्टर



VO* बड़वानी जिले में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा द्वारा नवाचार किया जा रहा है, इस नवाचार का नाम है आपरेशन सत्यापन। आपरेशन सत्यापन के तहत बुधवार की शाम को कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ग्राम भण्डारदा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम में खटिया चौपाल लगाकर ग्रामीणों से ग्राम में मिल रही शासकीय सुविधाओं एवं शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूछा कि उन्हे हर माह राशन मिलता है या नही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम में कितने लोग लाभान्वित है, ग्राम की स्कूल एवं आंगनवाड़ी समय पर खुलती है या नही और इनमें बच्चों को मेनु अनुसार मध्यान्ह भोजन मिलता है या नही, ग्राम के उप स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम नियमित आती है या नही एएनएम के द्वारा ग्राम में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन एवं मरीजों को उप स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाएं दी जाती है या नही इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम का दौरा कर शासकीय भवनों की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि आपरेशन सत्यापन के तहत जिले के अधिकारी हर बुधवार एवं शनिवार को जिले की ग्रामों का भ्रमण कर शासकीय योजनाओं का सत्यापन करेंगे एवं इसकी रिपोर्ट भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो