शकील खान रिपोर्टर


मनावर जिसमे कुल 32 टीमें शामिल हुई। मैच का आयोजन सोनू शिंदे, गोलू शर्मा सरफ अली, मयूर पाटीदार के द्वार किया गया था। मैच का प्रथम पुरुस्कार 51000 अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री, द्वितीय पुरुस्कार 25000 लोकेश मुकाती, नीरज जी पवार के द्वारा दिया गया। फाइनल मैच जय माता दी मनावर और गोलू भानपुरा के बीच खेला गया। जिसमे प्रथम विजेता के रूप में जय माता दी मनावर अंकित शर्मा (कप्तान) की टीम रही और द्वितीय विजेता के रूप में गोलू भानपुरा की टीम रही। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजर, मनीष जी ने 51000 रुपए की नगद राशि और ट्राफी से प्रथम विजेता टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर आर्यन ग्रुप, आईसीसी क्रिकेट क्लब, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, और अन्य सहयोगी साथियों ने विजेता टीम को बधाई दी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल