Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 9, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन मुशायरा कमेटी के तत्वावधान में ऑल इण्डिया मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के ख्यातनाम शायर अपना कलाम पेश करेंगे। एटलस चौराहा उज्जैन पर आयोजित होने वाला ये मुशायरा 17 दिसंबर, शनिवार की रात 9 बजे से आरंभ होगा।

उक्त जानकारी देते हुए उज्जैन मुशायरा कमेटी के कन्वीनर श्री शकील सिद्दीक़ी पटवारी ने बताया कि इस ऑल इंडिया मुशायरा में प्रो. वसीम बरेलवी (बरेली), डॉ. नवाज़ देवबंदी (देवबंद), शहज़ादा गुलरेज़ (रामपुर), ताहिर फ़राज़ (रामपुर), शकील आज़मी (फिल्मी गीतकार, मुंबई), राजेश रेड्डी (मुंबई), मुमताज़ नसीम (अलीगढ़), डॉ. नदीम शाद देवबंदी (देवबंद), डॉ. मेहताब आलम (भोपाल), असरार चंदेरवी (चंदेरी), अल्ताफ़ ज़िया (मालेगांव), विजय तिवारी (भोपाल), अल्तमश अब्बास (रुड़की), हाशिम नोमानी (कासगंज), चाराग़ शर्मा (चंदौसी), वरुण आनंद (लुधियाना), काशिफ़ रज़ा (सहारनपुर), आदिल रशीद (दिल्ली), शबाना शबनम (इंदौर), कुणाल दानिश (नागपुर), इक़बाल परवाज़ी (उज्जैन) शिरकत करेंगे। मुशायरे की निज़ामत डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी (उज्जैन) द्वारा की जाएगी।

एडवोकेट ज़ाहिद नूर खान ,और रशीद खान ने बताया कि इस अवसर पर उज्जैन की दो महत्वपूर्ण साहित्यिक हस्तियों मेहमूद अहमद सहर एवम डॉ. ज़िया राना को उर्दू साहित्य में उनके योगदान को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित किया जाएगा। इंजी. सरफ़राज़ कुरैशी एवम श्री जब्बार शेख़ ने बताया कि विगत 30 वर्षों से आयोजित होने वाले इस मुशायरे की अध्यक्षता सैयद हिफाज़त अली (उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी, खरगोन) करेंगे।
संस्था सदस्य श्री नईम ख़ान और सोहेल सिद्दीकी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस चंद्र जैन (पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक उज्जैन उत्तर), अरुण यादव पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी), अनिल फिरोजिया (सांसद उज्जैन-आलोट) महारानी श्रीमंत गायत्री राजे पवार (विधायक देवास), महेश परमार (विधायक तराना), श्री मुरली मोरवाल (विधायक बड़नगर), श्रीमती कलावती यादव (अध्यक्ष नगर निगम उज्जैन) होंगे। रईस सिद्दीकी एवं भूरु शेख़ के अनुसार विशेष रूप से उपस्थित हुसैन रज़ा ख़ान (चेयरमैन राजस्थान उर्दू अकादमी), मनोहर बैरागी (पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश निर्यात निगम), श्रीमती नूरी खान (उपाध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी), अंसार अहमद हाथी वाले (पूर्व अध्यक्ष नगर निगम देवास), शौकत मोहम्मद खान (पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड) रहेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दुआगो उज्जैन शहर क़ाज़ी ख़लीक़ुर्रेहमान, शेख़ अलीम (अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश कांग्रेस कमेटी) , परवेज़ इक़बाल (एडिटर राष्ट्रीय जनमत) हैं। विक़ार सिद्दीकी ने बताया कि मख़सूस मौजूदगी में रवि राय नेता (प्रतिपक्ष नगर निगम उज्जैन), पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, पार्षदगण सर्वश्री रजत मेहता, सुशील श्रीवास, प्रेमलता रामी, पूर्व पार्षद सलीम कबाड़ी, जिला वक्फ बोर्ड उज्जैन के अध्यक्ष सलीम देहलवी और रिटायर्ड प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज बड़नगर प्रेमचंद द्वितीय रहेंगे।

उज्जैन मुशायरा कमेटी के सदस्यगण सर्वश्री शब्बीर हुसैन, वहीद खान कोटा, नसीम अली पीर जी, शाकिर बॉस, फैसल सिद्दीकी, सैयद साबिर अली, मोहम्मद अली, रईस अहमद इंदौर, वाजिद खान, घनश्याम पाठक, हाजी लतीफ खां, डॉ निज़ाम हाशमी, टुन्नू भाई अप्सरा सैलून, सईद कुरैशी, राधेश्याम शर्मा, कृष्ण चंद्र शर्मा, आज़ाद खान, इरफान उद्दीन मिर्ज़ा, पूर्व पार्षद गण रहीम लाला, ज़फ़र सिद्दीकी, मलंग ख़ान पत्रकार, ख़ुमार सिद्दीकी, सक़लेन सिद्दीकी, सैयद मुस्तान लाला, मुबीन लाला, फै़सल ग़ौरी एवं अन्य सदस्यों द्वारा नगर के साहित्य प्रेमियों से अपील की गई है कि वह शनिवार की रात ठीक 9 बजे से पधारकर अपनी सीट आरक्षित करें।