स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन सिलवानी
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ







एंकर रायसेन जिले की तहसील सिलवानी राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा मार्ग के जमुनिया घाटी के पहले मोड़ पर अज्ञात युवक की लाश मिली। सूचना पर मौके पर एसडीओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी शुक्रवार को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा मार्ग के जमुनिया घाटी के पहले मोड़ पर जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है जो लगभग चार-पांच दिन पुरानी समझ में आ रही है, जिसकी उम्र लगभग 40,50 साल के बीच प्रतीत होती है जिसकी पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है। अज्ञात युवक जिसके हाथ में धागा बंधा हुआ है, बनियान पहने हुए हैं साथ ही कुछ दूर पर एक सौ का नोट माचिस और चप्पल भी मिली ऐसा महसूस होता है कि व्यक्ति ठंड से उसकी मौत हो गई ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल