स्थान मध्य प्रदेश लोकेशन रायसेन
नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों और एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने निकाली महारैली, शिवराज सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में जमकर लगाए नारे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गंगा जल से नहलाकर सरकार को सद्बुद्धि दिलाने फूलमालाएं पहनाकर की प्रार्थना।
रायसेन।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों और एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों की सामूहिक अनिश्चित कालीन हड़ताल गुरुवार को लाड़ली लक्ष्मी पार्क के समीप पंडाल में जारी रही।नुक्कड़ सभा में स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के नेताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार की कर्मचारी दमनकारी नीतियों पर जमकर बरसे।
मुख्यालय पर निकाली महारैली…
गुरुवार को दोपहर लगभग 3 बजे लाड़ली लक्ष्मी पार्क से शुरू की महारैली।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एनएचएम स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अभी करो अर्जेंट करो हमको परमानेंट करो….शिवराज मामा तेरी तानाशाही स्वास्थ्य मंत्री की मनमानी नहीं चलेगी।इसके अलावा आधी रोटी आधा पेटऔर संविदा एकता जिंदाबाद के जमकर नारेबाजी की।महारैली में ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की डीपीएम डॉ शिखा शराबगी,क्षय रोग की जिला समन्वयक डॉ आरती गंगवार संविदा ,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष शिवलता चौहान,जावेद खान, संतोष जाटव केशव रघुवंशी, जितेंद्र कुशवाह,संजीव तिग्गा,मनोज जरारिया,डॉ दिलीप माहेश्वरी,डॉ मनीष श्रीवास्तव विनीत खरे,रघुवीर जाटव,डॉ जयप्रकाश राजपूत आदि शामिल हुए।महामाया चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता बापू की प्रतिमा को गंगा जल से नहलाया और फूलमालाएं अर्पित कर रघुपति राघव राजाराम पतित पावन का जयगान किया।संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की पिछले 8 दिनों से चल रही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का अब खासा असर दिखाई दे रहा है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो