एस पाटीदार रिपोर्टर


लोकेशन :- मनावर
विओ :-
मध्यप्रदेश राज्य शासन एवं राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुरूप विकास खण्ड शिक्षा मनावर के संकुल केंद्र- कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मनावर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय -भीलटपुरा में जगदीश पाटीदार, सहायक शिक्षक ने अपना जन्मदिवस तिथि भोज के रूप में बी आर सी ,बी ई ओ कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, जन शिक्षकों , पालको और छात्र-छात्राओं के मध्य मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बी ए सी भरत जी बर्फा, विशेष अतिथि जन शिक्षक प्रकाश जी वर्मा थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारियों को भोजन प्रसादी खिलाई गई।
भरत बरफा ने अपने उद्भाषण में बच्चों को बताया कि गुरु का दर्जा सबसे बड़ा होता है और एक शिक्षक ही अपने ज्ञान से अपने शिष्य को शिक्षित करता है और उसके जीवन संवारते है। एक शिक्षक ही हमारे भविष्य का निर्माण करते है। बच्चे निरंतर पढ़ाई जारी रखें,। घर के काम कर समय पर स्कूल जरूर आए और पढ लिखकर अपना नाम, गांव का नाम, देश का नाम जरूर रोशन करे। यातायात के नियमों का पालन तथा पर्यावरण से संबंधित विषय में भी छात्र -छात्राओं को जानकारी दी गई । शैक्षणिक गतिविधियो का भी निरीक्षण किया गया। श्री पाटीदार द्वारा गिनती, पहाड़े एवम् वर्णमाला की किताबे तथा पेन भी छात्र – छात्राओं को वितरित की गई। स्नान दान अमावस्या एवम किसान दिवस होने के कारण कार्यक्रम ओर भी रोचक रहा।अवसर पर भरत बर्फा ,प्रकाश वर्मा, जन शिक्षक सुरेश पाटीदार, जन शिक्षक राजेंद्र मूवेल, बी ई ओ प्रतिनिधि बाबूलाल सोलंकी , बी ए सी मांगीलाल मसाने , जन शिक्षक जगदीश मुकाती,विनोद नामदेव ,श्रीमती शीला उजले ने जन्म दिवस की बधाई दी तथा शुभ आशीष प्रदान किया गया। अन्त मे आभार जगदीश पाटीदार ने माना।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल