रुपेश मोरे रिपोर्टर

आज झिरन्या ब्लॉक मे आदिवासी एकता परिषद और जयस संगठन के नेतृव मे 30 वां आदिवासी एकता महासम्मेलन गुजरात होने जा रहा है उसकी रुपरेखा के लिए बैठक हुई जिसमें झिरन्या ब्लॉक का क्या दाइत्व रहेगा उसके पर चर्चा कि गई और बुरहानपुर जिले कि टीम जो कि बडौदा अहीर से रैली चालू कर रहे है वो झिरन्या से होते हुए भापशी मे नाईट रुकेगी और फिर वहां से झिरन्या ब्लॉक के नेतृव मे आगे बढ़ेगी उस पर भी चर्चा हुई आज कुछ बिंदु पर चर्चा हुई जो इस प्रकार है
- रूट के ऊपर चर्चा हुई कि रैली कहा से निकाले और जो रैली आ रही है उस मे कहा से शामिल हुए झिरन्या ब्लॉक और खरगोन जीले कि रैली भापशी से 6/01/2023 से प्रारम्भ होगी
-जो रैली बुरहानपुर से आएगी वो रात्रि विश्राम भांपशी मे टांटिया मामा गाता स्थल मे रुकेगी और और रात्रि खाने और रुकने का इंतजाम ब्लॉक इकाई और टांटिया मामा समिति द्वारा किया जाएगा
महासमेलन हेतु उसके लिए सहयोग राशि 10000 देने के लिए ब्लॉक इकाई और जनप्रतिनिधि ,और ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी से प्रति यक्ति 500 रुपए लिए जाएंगे
महासम्मलेन हेतु 6 तारीख से रैली के साथ लगातार 12 तारीख तक चलने वाले साथियो के नाम
ज़िला सदस्य आप जिंदरसिंह , जयस ज़िलाअध्यक्ष आप विकास बामनिया, रास्ट्रीय क्रांति मोर्चा के प्रभारी आप कमल बड़ोले,जयस ब्लॉक अध्यक्ष आप बाला निगवाल,आदिवासी एकता परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष मगन जाधव, आदिवासी एकता परिषद कार्यकरनी अध्यक्ष आप साईं सिंह सिसोदिया
आज कि बैठक सम्पन हुई और आज उपस्तिथ हुए और इस महा सम्मलेन को सफल कैसा बनाया जाए जिस लेकर हमें मार्गदर्शन किये छोटासिंह बड़ोले सर ,आप गेंदराम चौहान सर ,शोभाराम सेनानी सर लालू वास्कले सर ,बाबूलाल चौहान सर ,गणपत चौहान सर ,राजू डुडवे सरपंच ,रमेश तोमर, पूनम सरपंच ,सुनील अलावे ,नवल सिंह जमरे, मौजूद रहे.
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल