लोकेशन/ सागर
दिनांक 27–12–22
स्लंग / सागर डां नीना गिडीयन एवं ममता तिमोरी ने निरीक्षण कर बैठक आयोजित कर संदेश दिया है है कि
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी


एंकर / कोरोना जिसने चीन में एक बार फिर कोहराम ,त्राहि त्राहि मचाने वाले कोरोना वायरस को भारत में प्रवेश नहीं करने देना है ,और अगर आ भी जाए तो, उससे लड़ने के लिए एक बार फिर तैयार रहना है। यह बात संयुक्त संचालक डॉ. नीना गिड़ीयन ने सभी प्राइवेट डॉक्टरों से कही।
सीएमएचओ ऑफिस में हुई मीटिंग में डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सभी प्राइवेट नर्सिंग होम्स में कोरोना के क्या-क्या प्रोटोकॉल फ़ॉलो कि जा रहे हैं या नहीं, उसे एक प्रोफार्मा में भर कर ऑफिस में जमा करायें।
संयुक्त संचालक डॉ. नीना गिडीयन ने कहा कि हर प्राइवेट नर्सिंग होम में सभी आवश्यक तैयारी करवाई जाए। कोरोना वेरिएंट बीएफ 7 की संक्रमिण्यता बहुत ज्यादा है, ये सीधे लंग्स पर अटैक करता है, इसलिए सभी प्राइवेट नर्सिंग होम में आईसीयू का होना जरूरी है।अगर अस्पताल 10 बेड का है तो 2 बेड आईसीयू के पूरे उपकरणों के साथ तैयार करें। ऑक्सीजन की कमी नहीं हो। इमरजेंसी की दवाईयां उपलब्ध हों। नर्सिंग होम्स में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। बेकार पड़ी हुई चीजों को अलग करें। भीड़ न होने दें। इमरजेंसी एंबुलेंस हमेशा तैयार रखें, ताकि मरीज को बिना देर किए रेफर किया जा सके।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, जैसे ग्लिब्ज पहिनना, मास्क लगाना ,2 गज की दूरी रखना, हाथ धोना। डॉ. नीना गिडीयन ने कहा कि सबसे जरूरी है कि एक भी भारतीय वैक्सीनेशन से न छूटे। हम इस वैरिएंट को साहस से ,मेहनत से, ईमानदारी से खत्म कर देंगे।
मीटिंग में प्राइवेट नर्सिंग होम के अध्यक्ष डॉ. संजीव मुखरिया, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष झा, डॉ. पिप्पल, डॉ. मौर्य, डॉ. सैनी, डॉ. सुनील जैन, डॉ. अचला जैन और समस्त स्टाफ उपस्थित था
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई