रहटगाॅव ग्राम पंचायत ने सब्जी बाजार से अतिक्रमण हटाकर बाजार व्यवस्थित किया।
मुख्य मार्गो से जल्द अतिक्रमण हटेगा एवं बाजार सुंदरीकरण होगा।
रहटगांव- स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा विगत दिनों सब्जी बाजार में मुख्य मार्ग से लगी हुई अव्यवस्थित अस्थाई दुकानों को व्यवस्थित करके मार्ग चौड़ा किया एवं इससे अब सब्जी बाजार में आसानी से बड़े वाहनों का आना जाना शुरू हो गया है वही पंचायत की आगामी रूपरेखा में साइकिल बाजार जो मुख्य मार्ग है उसका चौड़ीकरण एवं मुख्य मार्ग जितने भी हैं वह सभी से अतिक्रमण हटाकर मार्ग चौडे किए जाएंगे ।
जिससे थाने की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी काफी अतिक्रमण पसरा हुआ है जिससे थाने में जाने के लिए एंबुलेंस और हंड्रेड डायल और फायर बिग्रेड सहित अन्य वाहनों को काफी परेशानी होती है और आपातकालीन मे या अन्य कारणों से थाना आने जाने मे काफी परेशानी आती हैं। जिसके चलते लंबे समय से परेशानी नजर आ रही है इसके चलते बाजार सौंदर्यीकरण की ओर कदम बढ़ने को है इसके चलते जगह-जगह जो अतिक्रमण फैला हुआ है उसे हटाया जाएगा एवं जल्द बाजार का सीमांकन कराकर भी बाजार को सुंदरीकरण की ओर ले जाया जाएगा।
इस संबंध में रहटगाॅव प्रभारी तहसीलदार महेंद्र चौहान से बात की गई तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया पंचायत उपनिर्वाचन कार्य पूर्ण होते ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
वही ग्राम पंचायत सचिव रामकृष्ण कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया, बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को चिन्नाअंकित कर, नोटिस तामिल किए जा रहे हैं संबंधितों, के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
रहटगांव ग्राम में 25 लाख की लागत का रैन बसेरा भी स्वीकृति हो गया हैं, उसकी जगह भी जल्दी चयन कर रेन बसेरा का काम भी शुरू किया जाना है ।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं