छात्र की शिकायत पर मौके पर ही स्वीकृत किया शौचालय, सोमवार से निर्माण कार्य शुरू होगा,
ब्रजेश पाटिल रिपोर्टर



कलेक्टर ऋषि गर्ग ने गुरुवार को सिराली तहसील के ग्राम सोमगांव कला का दौरा किया। इस दौरान गांव के सरकारी स्कूल के कक्षा सातवीं के विद्यार्थी अनुराग माणिक ने कलेक्टर को बताया कि गांव के स्कूल में विद्यार्थियों के लिए शौचालय ना होने से प्रतिदिन परेशानी होती है। जिस पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया को स्कूल परिसर में छात्र अनुराग के साथ मौका देखने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने तुरन्त स्कूल परिसर मे शौचालय के लिए स्थान देखा, और पंचायत के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय स्वीकृत किया जा रहा है। सोमवार से इसका निर्माण कार्य शुरू कर दें, ताकि विद्यार्थियों की समस्या हल हो सके। ग्राम चौपाल में अपर कलेक्टर प्रवीण फूलपगारे तथा एसडीएम खिरकिया महेश बमन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
चौपाल में सोमगांव कला निवासी कृष्णा बाई पति रामगोपाल ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को बताया कि वह अत्यंत गरीब परिवार से है, उसे उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन अभी तक नहीं मिला है। जिस पर उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी एस बी वर्मा को आज ही उज्ज्वला योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कर कृष्णाबाई को गैस कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कृष्णा बाई का आवेदन लेकर उज्जवला पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कर दिया गया है तथा ई – केवाईसी की कार्यवाही भी पूरी कर दी गई है। शीघ्र ही कृष्णाबाई को गैस कनेक्शन मिल जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सोमगांव कला के पटवारी गौरव महेश्वरी को सराहनीय कार्यों के लिए चौपाल में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश