बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

परासिया के न्यूटन चिखली वार्ड क्रमांक 2 अश्विनी मरकाम के निवास पर बैठक संपन्न हुई में प्राति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 10 जनवरी को बड़ादेव स्थापना दिवस वार्षिक महोत्सव तैयारी के लिए जय बड़ादेव की बैठक न्यूटन चिखली वार्ड नं 2 अश्वनी मरकाम के निवास पर की गई,आगामी 10 जनवरी बड़ा देव स्थापना दिवस वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक रखी गई जिसमें जय बड़ा देव समिति आगामी 10 जनवरी बड़ा देव स्थापना दिवस वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास से भव्य रूप से मनाया जा रहा है, वार्ड नं8 में मनाया जा रहा है,बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी यो को जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक में बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नंदू इरपाची अध्यक्ष सतीश सराठी उपाध्याय अश्विनी मरकाम कोषाध्यक्ष रूपेश इरपाची राहुल सराठी गुरु इरपाचीचेतन उइके,सुरेन्द उइके,संजय उइके तानाशाह धुर्वे मुकेश भलावी नीरज इरपाची शिवदास ढेकेदार उमेश मरकाम अनिकेत सराठी रामलाल इरपाची सहित आदिवासी सगा समाज के लोग उपस्थित रहे
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश