लोकेशन /खुरई/सागर
दिनांक 03/01/23
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

सागर जिला के खुरई व मालथौन परियोजनाओं में 1.63 करोड़ की लागत से बनेंगे 16 नये आंगनबाड़ी भवन
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र में 16 नवीन आंगनबाड़ी भवनों के लिए कुल 1.63 करोड़ राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इन 16 नवीन भवन निर्माण की एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतें होंगी।
राज्य आयोजना मद से बनने वाले इन आंगनबाड़ी भवनों को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण विकास सेवा क्रं. 2 द्वारा अद्यतन संशोधित एस ओ आर तथा निर्धारित मानकों के अनुसार द्वारा तैयार माडल प्राक्कलन पर यह प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। जिन 17 स्थानों पर नवीन आंगनबाड़ी भवन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं, उनमें ललोई 7.80 लाख, दुगाहाकलां 7.80 लाख, बुधोन 7.80 लाख, मड़ावन पायक 7.80 लाख, मांदरी 7.80 लाख, बेरी ग्राम पंचायत गनपत खुरई 11.22 लाख, बरोदिया सिमरिया ग्राम पंचायत मुढ़िया 11.22 लाख, सिमरिया चीतेभान ग्राम पंचायत बनहट 11.22 लाख, पड़रई ग्राम पंचायत नरोदा 11.22 लाख, सेमरा घाट ग्राम पंचायत सिलोधा 11.22 लाख, गढ़ौली ग्राम पंचायत हड़ुआ 11.22 लाख, सिमरिया गौड़ ग्राम पंचायत ढाबरी 11.22 लाख, चकेरी ग्राम पंचायत पथरिया चिंताई 11.22 लाख, दुगाहाकलां 11.22 लाख, नाऊढाना 11.22 लाख, गिरैनी परियोजना खुरई 9.50 लाख रुपए शामिल हैं।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश