विजय चौहान रिपोर्टर

स्टार इंडिया शो के डायरेक्टर क्रांति सोनी द्वारा इंदौर के होटल मंगल सिटी में इंडियन एक्सीलेंस अवॉर्ड सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमे देश के अलग अलग विधा में पारंगत हस्तियों को आमंत्रित किया गया जिसमें धार जिले के मनवार से विशाल दामके को खेल जगत में उत्कृष्ट कार्य करने पर कार्यक्रम अथिति बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपिल शर्मा शो फेमस,राइटर टीवी/ वेब शो एकाग्र शर्मा, स्टार इंडिया मिस इंडिया 2020 डॉ जानवी चंदवानी,मेकअप आर्टिस्ट अनामिका सितलानी द्वारा इंडियन एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसमें विशाल दामके द्वारा आज के दौर को देखते हुए बालिकाओ को आत्मरक्षा व गुड टच- बेड टच की ट्रेनिंग के बारे में बताया कार्यक्रम के आयोजक विजय सिंह एंकरिंग नीतू गर्ग ने किया
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल