स्टेट हैड एम.पी.अभिषेक शर्मा

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला राजगढ़ विकासखंड खिलचीपुर के नवांकुर संस्था NGO श्री देवनारायण लोक कल्याण शिक्षा समिति खिलचीपुर के अध्यक्ष, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल खिलचीपुर के प्राचार्य /संचालक, अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के उप शिक्षा मंत्री, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष, प्रमुख समाज सेवक श्री देवेंद्र कुमार शर्मा आचार्य जी के जन्म दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड खिलचीपुर की टीम एवं विकास खंड अधिकारी महोदय श्री निलेश गुप्ता के मार्गदर्शन में दिल्ली से आए हुए खिलचीपुर के भांजे साहब सेनिर एडवोकेट श्री सुलतान सिंह जी बना साहब एवं उनके सुपुत्र व श्री बलराम सिंह खींची और नवांकुर प्रभारी श्री घीसालाल जी चौहान गादियामेर, नवांकुर संस्था प्रभारी श्री पप्पू जी शर्मा सेमलीकला , नवांकुर संस्था प्रभारी लालचन्द जी लववंशी गोपालपुरा, नवांकुर संस्था प्रभारी शिवचरण जी दांगी जमोनिया, परामर्शदाता श्री रघुवीर मेवाडे, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती शोभा शर्मा एवं एमएसडब्ल्यू की छात्रा कुमारी दिव्यांशी शर्मा, राधा शर्मा के सहयोग से मुक्तिधाम खिलचीपुर में पौधारोपण किया गया। जिसमें 20 पौधों का पोधा रोपण किया व पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड की व्यवस्था नवांकुर संस्था श्री देवनारायण लोक कल्याण शिक्षा समिति के द्वारा की गई।संस्था प्रभारी देवेंद्र कुमार शर्मा आचार्य जी का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!!
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र