अमित अमरकंटक एक्सप्रेस के ऐसी थ्री कोच में सवार होकर भोपाल जा रहा था। जिसे छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे से चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है
महिला मित्र की रिपोर्ट पर दुष्कर्म के साथ सरकारी जमीन बेचने देने के आरोप पर धोखाधड़ी का मामला बैतुल पुलिस ने दर्ज किया था ।
………………………..
बैतूल – पिछले कई दिनों से फरार प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अमित राका को रायपुर छत्तीसगढ़ के रेलवे पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है ।
कोतवाली पुलिस ने अमित पर एक कबाड़ी को सरकारी जमीन बेचे जाने पर धारा 420,409,120(B) किया गया था बल्की एसडी एम द्वारा उक्त जमीन को खाली करवाया गया था अलावा इसके उनकी एक मित्र महिला के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की शिकायत पर 376,376-2(N)/506 के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार अमित अमरकंटक एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। इसी दौरान आरपीएफ के जवानों ने धर दबोचा है जिसकी जानकारी बैतूल पुलिस को दी गई थी उसके बाद बैतूल से पुलिस की एक टीम रायपुर पँहुच चुकी है
अमित पकड़वाने के लिए एस पी सीमाला प्रसाद ने दस हजार का इनाम भी घोषित किया था | एफ आई आर दर्ज होने के बाद से अमित फरार चल रहा था।
एस पी सिमाला प्रसाद ने अमित की गिरफ्तारी पर पुष्टि करके बताया कि अमित राका सिविल लाइन गंज निवासी बैतूल को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिसे अब राजधानी रायपुर से बैतूल ला रही है। आपको बता दे कि अमित पिता राका वकील जिला न्यायालय बैतुल में सिविल के जाने माने वकील है। जानकर अधिवक्ता का कहना कि पुलिस रिपोर्ट के आधर पर मामला पुलिस ने दर्ज किया है ।आरोप तो न्यायालय में सिद्ध करने वाली बात फिलाहल जिन धाराओ में मामले दर्ज किये गए है । जिनमे बैतुल न्यायालय से जमानत होना मुश्किल है।
न्यूज़ 24 x इंडिया जिला बैतुल योगेश गुप्ता ✍🏻
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा