भिण्ड पुलिस थाना गोरमी ने अवैध हथियार के साथ तीन लोगो को धरदबोचा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश खरपुस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एव श्रीमान एसडीओपी महोदय मेहगाव श्री आर. के. एस. राठौर के निर्देशन में थाना गोरमी को आज दिनांक 07/01/25 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वार्ड न0 09 कस्वा गोरमी मे एक व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से घूम रहा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी गोरमी द्वारा पुलिस फोर्स को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा जहाँ एक व्यक्ति मिला उसे चैक किया तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड मिला जिसे हिरासत में लेकर अपराध कायम किया गया इसी क्रम मे उक्त दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि भगोले का पुरा के पास बंबा की पुलिया करवा गोरमी मे एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से घूम रहा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी गोरमी द्वारा पुलिस फोर्स को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा जहाँ एक व्यक्ति मिला उसे चैक किया तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड मिला जिसे हिरासत मे लेकर अपराध कायम किया गया। इसी क्रम मे उक्त दिनांक को मुखदिर द्वारा सूचना मिली कि गढ़ी स्कूल के पास कस्वा गोरमी मे एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से घूम रहा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी गोरमी द्वारा पुलिस फोर्स को मुखदिर के बताये स्थान पर भेजा जहाँ एक व्यक्ति मिला उसे चैक किया तो उसके कब्जे से एक 32 चोर का पिस्टल व एक 32 वोर का जिंदा सलण्ड मिला जिसे हिरासत में लेकर अपराध कायम किया गया बाद आरोपीयों से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान एक आरोपी के द्वारा दो 315 बोर की अधिया व एक 315 बोर का जिदा राउण्ड पेश करने पर मौके पर जप्त की गई।
बरामद माल दो 315 बोर के कट्टा व दो 315 बोर की अधिया व 315 बोर के तीन जिंदा राउण्ड व एक 32 वोर की देशी पिस्टल व एक 32 बोर का जिंदा राउण्ड ।
इनकी रही भूमिका – निरी0 बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि मनीराम नादिर, सउनि देवेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि दीपक तोमर, प्रआर0 295 मनीष सिंह, आर0 785 पंकज शुक्ला, आर0 734 कल्लू सिंह, आर०चा 1098 अमृत तोमर ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त