मोहन शर्मा रिपोटर


म्याना/गाजीपुर -पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा कल दिनाँक13/01/2023 को बमौरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गाज़ीपुर में 732.62 लाख रुपये की लागत से जमरा-गाजीपुर मार्ग में निवारी नदी पहुँच मार्ग सहित पुल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों के हित में कार्य करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में विकासीय कार्य सतत रूप से आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य दामोदर शर्मा,गाजीपुर सरपंच रमेश शर्मा म्याना सरपंच जयनारायण सोनी,पूर्व डीआईजी, संसद प्रतिनिधि सचिन शर्मा,सहित जनप्रतिनिधि एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना वीरेन्द्र सिंह बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बमोरी राकेश शर्मा व ग्रामवासी उपस्थित थे।
मंत्री सिसोदिया द्वारा आज भ्रमण के दौरान म्याना में सीसी रोड निर्माण जगदीश प्रजापति के घर से सुनील खटीक के घर की ओर ग्राम म्याना में 6.57 लाख रूपये की लागत से निर्माण कार्य,30 बेड का अस्पताल, छापर रोड, स्टेट लाइट,के साथ अनेक कार्य का लोकार्पण किया। कल मंत्री सिसोदिया द्वारा जिले के भ्रमण के दौरान ग्राम धमनार, हिनौतिया, लहरघाट, ख़ोंखर, ग़ाज़ीपुर, पड़रिया, सफ़ा बरखेड़ा आदि ग्रामों में भ्रमण किया। बाद में बे अनेक घरों पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगो के घर गए थे
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश