नरसिंहगढ़ में आयोजित छात्र उद्घोष कार्यक्रम में शामिल हुए 3900 छात्र- छात्राऐ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आधुनिक विकसित परिस्थिति जन्य दोषों से मुक्त भारत के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का व्यापक लक्ष्य लेकर विद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरो को केंद्र बनाकर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में छात्रों के कर्तव्य संबंधी विचारों को आगे रखते हुए दलगत राजनीति से ऊपर रहकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। और बडे़ ही सौभाग्य की बात है कि नरसिहंगढ़ में आयोजित राजगढ़ जिले का छात्र उद्घोष कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी ,नरसिंहगढ़ रियासत के राजा श्री राज्यवर्धन सिंह जी एंव प्रांत मंत्री आयुष जी पाराशर की उपस्थिति में बड़ी भव्यता से सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले भर से 3900 छात्र- छात्राऐ सम्मिलित हुए। उद्घाटन सत्र में अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि राज्यवर्धन सिंह जी ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी यह अनुशासन का प्रतीक है और आज के विद्यार्थी को अनुशासित रहने के लिए विद्यार्थी परिषद जैसे छात्र सगंठन के प्रवाह में शामिल होना चाहिए,वही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के बीच छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में बदलने का कार्य करती हैं, और विद्यार्थीयों को सामाजिक, राजनीतिक,शैक्षणिक हर प्रकार के, समस्याओं में समाधान करना सिखाती हैं।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राजगढ़ जिले के शैक्षणिक समस्याओं पर चर्चा करके छात्रहित में प्रस्ताव पारित किए। दोपहर 2:00 से नगर में महाराजा चैन सिंह स्थल (नरसिंह स्टेडियम) से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शिवजी चौक में खुला मंच पर संगठन के दायित्व वान कार्यकर्ता प्रांत मंत्री आयुष जी पाराशर, प्रांत सह छात्रा प्रमुख मुस्कान जी सेन, राजगढ़ जिला संयोजक अमन जी व्यास के भाषण के बाद नगर मंत्री चिराग शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त करके समाप्त हुई,कार्यक्रम का समापन 3900 छात्राओं के साथ सामूहिक वंदे मातरम् गीत के बाद हुआ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश