ग्वालियर पुलिस ने टोयोटा ग्लैंजा कार सवार दो तस्कर को 07 किलो 500 ग्राम गांजा सहित पकड़ा

ग्वालियर। दिनांक 27.01.2023 – ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 27.01.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कार सवार दो व्यक्ति थाना सिरोल क्षेत्र में सत्यम होम तिराहा के पास गांजा बेचने की फिराक में मौजूद है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री मोती उर रहमान,भापुसे को क्राईम ब्रांच व थाना सिरोल पुलिस संयुक्त टीम बनाकर सूचना की तस्दीक कर गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देश किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(दक्षिण) द्वारा गंजा तस्कर को पकड़े के लिये क्राईम ब्रांच व थाना सिरोल की पुलिस टीम को भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे व सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध द्धितीय श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड़ एवं प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक वर्षा सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना सिरोल पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान सत्यम होम तिराहा के पास सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक संदिग्ध कार खड़ी हुई दिखी, पुलिस टीम को कार के अन्दर दो व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस को देखकर कार सवार व्यक्तियों ने कार सहित भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबदी कर धरदबोच लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ में एक ने स्वयं को जालौन तथा दूसरे ने महलगांव सिटी सेंटर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा जब कार की तलाशी ली तो उसके अन्दर एक प्लास्टिक का थैला रखा मिला, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ पाया गया, तौल करने पर गांजे का बजन 07 किलो 500 ग्राम कीमती लगभग 75 हजार रूपये निकला। गांजा तथा एक टोयोटा ग्लैंजा कार को थाना सिरोल पुलिस द्वारा विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये गांजा तस्करों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह गांजे की पुड़िया बनाकर बैचते थे तथा इनके द्वारा मादक पदार्थ बेचकर ही कार खरीदी थी। थाना सिरोल पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों तस्करों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पकड़े गये गांजा तस्कर से पुलिस टीम द्वारा गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मशरूका:- कुल 07 किलो 500 ग्राम कीमती लगभग 75 हजार रूपये का गांजा व एक टोयोटा ग्लैंजा कार कीमती लगभग 11 लाख रूपये।
मुख्य भूमिका:- उनि शिशिर तिवारी, प्र.आर. मनीष चौहान, जितेन्द्र, आरक्षक रणवीर यादव, देवब्रत तोमर, सोनू परिहार।
सराहनीय भूमिका:- थाना सिरोल टीम- उनि उपेन्द्र धाकड़, प्रकाश सिंह चौहान, प्र.आर. रूपसिंह रावत, अशीमकृष्ण यादव, आरक्षक महेश एवं बलराम की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश