बाला प्रसाद साहू रिपोर्टर



मैहर । नर्मदा जल को मां शारदे भूमि में लाने के लिये शिवराज सरकार के सभी वायदों की समय सीमा लगभग पूरी हो रही है बीस सालो का समय भी मां नर्मदा का पवित्र जल मां शारदा धाम मे नहीं पहुंच पाया जो शिवराज सरकार के विकास के दावों की असल सच भी जनता के सामने प्रस्तुत करता है मां शारदा भूमि पवित्र नर्मदा जल से अभिभूत हो पवित्र मां नर्मदा का जल की अविरल धारा का स्पर्श करने के लिए अंतिम पीढ़ी के लोग लालायित नजरों से इंतजार कर रहे हैं कि कब आयेगा पवित्र नर्मदा का जल क्षेत्र का किसान इस सपने को यथार्थ में परिवर्तित होते देखना चाहता है इन सभी की इच्छाहो को ध्यान में रखते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष घर्मेश घई द्वारा नमामि देवी नर्मदे नमामि देवी शारदे मैहर पधारो मां नर्मदे के जयघोष पवित्र धार्मिक भूमि में गूंजे इसके लिए प्रयास जारी किये गये है और सरकार का ध्यान भी आकर्षित करने के लिए मां शारदे का अभिषेक नर्मदा जल से हो इसे अभियान बनाने का काम भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष घर्मेश घई ने किया था जिसमें नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक तक मैहर के सामाजिक गणमान्य नागरिकों के साथ एक बड़ी नर्मदा आमंत्रण यात्रा पूर्व माहो मे निकाली थी इस यात्रा के परिणाम स्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नर्मदा नहर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्लीमनाबाद स्थित बरगी नहर की टनल निर्माण का कार्य निरिक्षण करने पहुंचे थे और फिर 2023 की समय सीमा मे कार्य पूर्ण होगा यह जानकारी दी थी 2023 भी आ गया कार्य संतोषजनक नहीं है टनल कार्य में समयानुसार कार्य प्रगति उत्साहजनक स्थिति में नही नजर आ रही है जिस गति से यह कार्य पूर्ण होना चाहिए वह गति आज भी नहीं है इतने महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का ध्यान केन्द्रित नही है जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष घर्मेश घई के आवाहन पर निर्माणाधीन नर्मदा नहर के समीप वेद विद्यालय के पास वेद वेदांत के अध्ययनरत छात्रों एवं आसपास के आमंत्रित जनों द्वारा पतित पावनी मोक्षदायिनी मां नर्मदा जयंती के अवसर पर महाआरती की गई इस महाआरती में मां नर्मदा से मां शारदा से सभी उपस्थित जनों ने प्रार्थना किया कि हे मां हम सब पर कृपा करो मां शारदा जी पवित्र भूमि मे आपकी अविरल धारा से हम सभी अभिभूत हो हमारे खेत अपनी उर्वरा शक्ति में वृद्धि करें भक्तजनों के पापों का नाश हो मां शारदा का अभिषेक आप के पवित्र जल से हो पाए अब आप मैहर धाम पधारो मां हम ऐसी कामना करते हैं।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष घर्मेश घई
ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने किए गए वायदों से बार-बार मुकरती रही है यह उनके लिये कोई नयी बात नही है पवित्र नर्मदा जल लाने के सभी प्रयास अभी तक विफल रहे हैं इस प्रयास में सफलता मिले इसलिए कई चरण में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और अभी भी सरकार इस विषय पर गंभीर नजर नहीं आ रही है इसलिए निर्धारित मार्च 2023 तक अगर मां नर्मदा का पवित्र जल मैहर क्षेत्र किसानों को नहीं प्राप्त होगा तो वृहद आंदोलन किया जाएगा इस आंदोलन में क्षेत्र की पूरी जनता जनार्दन किसान मजदूर नौजवान सभी का आवाहन किया जाएगा की मां नर्मदा के पवित्र जल को लाने के लिए जो भी संघर्ष करना हो वह हम सभी मिलकर करेंगे इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने कहा कि बरगी के पानी आ जाने से कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और किसानों का सपना पूरा होगा बरगी नहर की मुख्य रुकावट स्लीमनाबाद की टनल खुदाई के कार्य में व्यापक देरी आई है अरुण तने मिश्रा अनीता शर्मा सुषमा अर्जरिया ऋषिकेश पांडे सुनील कोरी अजर बिहारी द्विवेदी सोनू मुन्ना तिवारी सनी सिंह जनक दुलारी शुक्ला रजनीश शर्मा रामलाल शर्मा घनश्याम दास दहिया जनक दुलारी श्याम बिहारी पटेल रामहित सेन जितेन गुप्ता राम जी चौधरी सहित हजारों गणमान्य नागरिक नर्मदा महाआरती के भव्य आयोजन में शामिल हुए ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश