भामाशाह श्री श्याम अग्रवाल का सम्मान होगा।
लोकेशन :-मनावर।
एस पाटीदार रिपोर्टर




विओ :- श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,श्री अंबिका आश्रम, श्री बालीपुर धाम में श्याम जी अग्रवाल का सम्मान होगा।पूर्व में भी श्रीबालीपुर धाम में 5 बीघा जमीन क्रय कर आश्रम को अर्पित की थी। प्रयागराज (इलाहबाद) कुम्भ मेला एवम अमावस को इस बार भी भण्डारा करवाया।उज्जैन कुंभ मेले में दो माह तक चले भंडारे मे जन मानुष को भोजन करवाया।।उनका कहना कि मुझे सब कुछ बाबा जी ने दिया है। माता पिता की स्मृति में मेरी ओर से मै सेवा का कार्य कर रहा हूं ।उन्होने आगे कहा है कि यह हमारा अस्थाई निवास है। जहाॅ के लिए जीवन पर्यंत धन-अर्जन करते रहते हैं जो कि यही के यही रह जाएगा। मृत्यु उपरांत अपने स्थाई घर में जाएंगे वहां के लिए भी दान, धर्म ,परोपकार ,सेवा करना चाहिए ।जो परलोक में हमारे काम आएंगी ।इसी सोच के साथ यह दान अर्पित किया है और यह तपस्थली भूमि के लिए एक मिसाल का कार्य करेंगे जो आने वाली पीढ़ियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे ।ऐसी “मां ” की कोख को धन्य है जो धर्म -रत्न भामाशाह पुत्र को जन्म दिया है।बहुत ही सराहनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। बाबाजी के खास विश्वासपात्र सेवक होने से आश्रम के प्रति उनका एवम उनके परिवार का अगाध प्रेम है।6 मार्च बाबाजी के जन्मोत्सव पर गुरू भक्तो द्वारा भामाशाह का सम्मान किया जायेगा।
बाईट :- श्याम जी अग्रवाल धर्म रत्न भामाशाह।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश