महेंद्र चौहान रिपोर्टर



ऊर्जावान ओजस्वी और तकनीकी क्षमता रखने वाले नवीन चौकी प्रभारी श्री नरेंद्र राठौर के पारा चौकी पर आए आज 1 माह पूर्ण हुआ। जिन्होंने लड़कियों की गुमशुदगी की लंबित कारवाही को किया पूर्ण, वाहन चेकिंग के दौरान व रात्रि गश्त के दौरान चोरी के वाहन चेकिंग से चोरी के वाहन भी पकड़े गए। इसके अलावा पारानगर में अभी लगभग 1 सप्ताह पूर्व पारानगर के बीचोबीच से हुई सोने चांदी की दुकान पर चोरी का भी पर्दाफाश किया गया।पारा नगर के लोगों ने भी नवीन चौकी प्रभारी श्री नरेंद्र राठौर की गतिविधि को सराहा है। नए और ऊर्जावान एवं व्यवहारिकता के धनी श्री राठौर का पारा चौकी पर आना बहुत ही सौभाग्य की बात है। इनका पूर्व कार्यकाल काकनवानी रहा जहां पर भी लोग इन्हें बहुत पसंद करते थे।पारा नगर की जनता ने नवीन चौकी प्रभारी श्री नरेंद्र राठौर से यही अपेक्षा जताई है कि आगे भी वह इसी तरह मेहनत और व्यावहारिकता से अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ जनता में विश्वास जगाते हुए शांति बनाए रखने में अपना विशेष सहयोग दें।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां