महेंद्र चौहान रिपोर्टर




पारानगर में भारत माता की जय कारे के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से पारा नगर के मुख्य मार्गो, गलीयो ,चौराहों से निकाला गया विशाल पथ संचलन, जिसमें पारा नगर के साथ-साथ पारा नगर के आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्वयंसेवक और पथ संचलन के हिस्सेदार बने ।पारानगर में जिला कार्यवाह आकाश जी चौहान, पारा संगठन प्रभारी उमेश जी सेतन, रिंकू जी पवार, कैलाश जी वसुनिया आदि अनेक स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं पथ संचलन को सफल बनाने में अपना दायित्व निभाया।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां