महेंद्र चौहान रिपोर्टर




पारानगर में भारत माता की जय कारे के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से पारा नगर के मुख्य मार्गो, गलीयो ,चौराहों से निकाला गया विशाल पथ संचलन, जिसमें पारा नगर के साथ-साथ पारा नगर के आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे स्वयंसेवक और पथ संचलन के हिस्सेदार बने ।पारानगर में जिला कार्यवाह आकाश जी चौहान, पारा संगठन प्रभारी उमेश जी सेतन, रिंकू जी पवार, कैलाश जी वसुनिया आदि अनेक स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं पथ संचलन को सफल बनाने में अपना दायित्व निभाया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल