एस पाटीदार रिपोर्टर


लोकेशन :-मनावर।
विओ :——– जिला पंचायत अधिकारी धार
के एल मीणा एवं सहायक आयुक्त महोदया श्रीमति सुप्रिया बिसेन ने सी एम राईज स्कूल मनावर के भवन के प्रत्येक कक्षो की मानिटरिंग की तथा सीएम राईज के प्रिंसिपल शिंदे जी को कार्य यथा शीघ्र ठीक करवाने हेतु निर्देश दिए गये ।
भ्रमण पर आए अधिकारियो ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको को सी एम राईज स्कूल के केबिन में बुलाया और पढ़ाई संबंधी नवाचार योजनाऐं बतायी।उन्होने आगे कहा कि कक्षा पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा होने से छात्र शत-प्रतिशत उत्तीर्ण होना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र मे अलख जगाने वाले सम्मानीय शिक्षक गण- कैलाश जर्मन,प्रवीण डावर,जगदीश पाटीदार, ,सुरेन्द्र सोलंकी,गौरव पाटीदार,सुरेश पाटीदार, विनोद नामदेव ,गिरधारीलाल मालवीय,राजेंद्र मूवेल, उमेश शर्मा उपस्थित हुए और सहजता से सबकी ओर से भी यह पूर्ण आश्वासन दिया गया । प्राथमिक विद्यालय- भगवानपुरा में पाठ्यक्रम से संबंधित शिक्षा मे नवाचार योजना लाई गई।इस संबंध मे अधिकारियो की ओर से विजिट हेतु आश्वासन दिया गया।
बाईट :- श्रीमान जिला पंचायत अधिकारी मीणा जी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल