मुकेश अम्बे रिपोर्टर




बड़वानी 14 फरवरी 2023/प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल मंगलवार को जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी के ग्राम अंजराड़ा, मगरपाटी, रनकुईपीठा, ओसाड़ा, चंदनदेवी, बुदी, मेघा, वेरवाड़ा, कण्ड्रा, कण्ड्रावन, जाई में निकाली गई विकास यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने ग्रामों में शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया।
10 हितग्राहियों का करवाया गृह प्रवेश
विकास यात्रा के दौरान केबिनेट मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम ओसाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हितग्राही क्रमशः चोथिया पिता डोंगरसिंह, नत्थु पिता मांग्या, शोभाराम पिता रतनसिंह, बाला पिता माहरिया, सुरसिंह पिता बैरांग्या, पेमला पिता छपन्या, प्रेमसिंह हुकारिया, रेलसिंह सुबला, दुलीराम पिता नजरा तथा रतनसिंह भंगी का पक्का मकान बनने पर गृह प्रवेश करवाया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को 1.20 लाख रुपये की राशि एवं 90 दिवस की मजदूरी मनरेगा से मिलती है।
ग्राम ओसाड़ा एवं अंजराड़ा में किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
विकास यात्रा के दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्राम अंजराड़ा में पुलिया निर्माण, ग्राम के 3 फल्यों में स्टाप डेम मरम्मत, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, चैपाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम ओसाड़ा में 5 स्थानों पर स्टाप डेम मरम्मत कार्य तथा पाईप पुलिया निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
विकास यात्रा के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी सहित ग्राम के गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश