मुकेश अम्बे रिपोर्टर


बड़वानी 14 फरवरी 2023/प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल 15 एवं 16 फरवरी को जिले के भ्रमण पर आ रहे है। महामहिम राज्यपाल 15 फरवरी की दोपहर 3.40 बजे बड़वानी आकर शाम 5 बजे प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के साथ बैठक करेंगे। 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे राज्यपाल शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी में सुशीला देवी उमरावसिंह पटेल संस्थान द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर एवं सिकलसेल जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण शिविर में शामिल होंगे।
राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने मंगलवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं करने एवं प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने जिला अधिकारियों की नामजद ड्यूटी राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम के लिए लगाई है। साथ ही सम्पूर्ण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से करे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल