अभिषेक नायक रिपोर्टर



विष्णु महायज्ञ के आयोजन के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कन्याए सिर पर आगे-आगे कलश लेकर चल रही थीं, तो ढोल व मंजीरे की धुन पर पीछे श्रद्धालु व संतजन झूमते हुए चल रहे थे। ग्राम निमास में विष्णु महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। पहले दिन यज्ञ स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। नगर एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोगों ने सहभागिता की। कलश यात्रा में कन्याए सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। मंगल गीत गाए जा रहे थे, कलश यात्रा में श्रद्धालु ढोल मजीरा बजाते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे।श्री श्री 1008श्री वनवारी दास जी महराज की प्रेरणा से उपरोक्त सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन के पहले दिन काफी भीड़ रही। महायज्ञ में ब्राह्मणों की ओर से पांच कुंडीय हवन, पूजन के साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए साधु-संतों के श्री मुख से सनातन धर्म संस्कृति के साथ साथ सनातन प्रेमियों को पुराणों का श्रवण करने का सौभाग्य एवं धर्म संस्कृति से संबंधित प्रवचन सुनने का भी शुभ अवसर प्राप्त होगा । विष्णु महायज्ञ का समापन 20 फरवरी को पूर्णाहुति एवं 21फरवरी कन्या ब्राह्मण भोज, भंडारा के साथ होगा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश