महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भूपेंद्र सिंह चौहान ने बनाई शिवजी की रंगोली।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भिंड शहर प्रतिभाओं का शहर है इन्हीं प्रतिभाशाली युवकों में से एक भूपेंद्र सिंह चौहान जो कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। भूपेंद्र ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गौरी सरोवर पर स्थित गणेश मंदिर में शिवजी जी 150 वर्ग फीट की रंगोली बनाई है इस रंगोली को 20 किलोग्राम रंग का प्रयोग कर 3 घण्टे के समय में पूर्ण किया है। ऐसे प्रतिभाशाली युवा भिंड की धूमिल छवि को सँवारने का काम करके भिंड शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य कर रहे हैं। प्रवेश,अनुराग व रितिक भूपेंद्र के सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।