कुंवर सिंह रिपोर्टर




भिंड जिले से रौन ब्लाक में जनपद पंचायत रौन में 19/2/2023को पौधे रोपड़ का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री वरुण कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित थे इस कार्य क्रम में रौन ब्लाक मे मनोज जादौन NRLसुरजीत मौर्य उपयंत्री राजेंद्र बरसेना उपयंत्री प्रशान्त गोस्वामी B.C.Cनरेश मौर्य B.C.C दिनेश जैन घनश्याम यादव लेखपाल आर डी गोयल P.C.Oप्रदीपकुमार श्रीवास भ्रत्य दिनेश भ्रत्य हरी सिंह चौकीदार और इस समय समस्त स्टाफ मौजूद रहा है जिसमें मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने बताया कि पौधे रोपड़ करने पर स्वच्छ गांव एवं स्वच्छ वायु वातावरण में हमारे जीवन में कार्बन डाइऑक्साइड पेड़ पौधों से बने पदार्थ और ऊर्जा समीकरण को संतुलित रखता है जिसमें प्रशान्त गोस्वामी बी सी सी ने बताया कि पौधे रोपड़ करने पर हमारे जीवन काल में बहुत ही आदर्श ग्राम पंचायतों को पेड़ पौधों को लगाने की सलाह दी है
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल