जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा




सिंघाना (निप्र) ग्राम सिंघाना में मां हरसिद्धि ज्ञान गंगा समिति एवं समस्त गऊ भक्तों के सौजन्य से सप्त दिवसीय शिवपुराण कथा शुक्रवार से चल रही है। कथा के द्वितीय दिवस कथा प्रवक्ता विदुषी अंजली जी जोशी,बेटमा ने शिवरात्रि व्रत का महत्व बताते हुए कहा कि जैसे की नाम से ही सिद्ध हो रहा है कि शिवरात्रि का पूजन रात्रि में किया जाता है । रात्रि के चारों प्रहर शिवजी का पूजन किया जाना चाहिए । इस दिन कुछ भक्त भांग का सेवन करते हैं जो कि गलत है । शिवजी ने कालकूट विष की गर्मी को दूर करने के लिए भांग का सेवन किया था । आज भक्त देखा देखी में भांग सेवन करते हैं जबकि विष कोई नहीं पीना चाहता । शिवालय निर्माण के संबंध में विस्तृत विधान बताया । कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलती है । रात्रिकालीन आयोजनों में भजन संध्या आदि सांस्कृतिक आयोजन प्रतिदिन आयोजित किए जाते हैं । कथा में कमल मुकाती,रमेश भायल, गोपाल बरफा,संदीप सेप्टा,सचिन गंगाजल्या, हरिओम पाटीदार कोसवाड़ा ने गौग्रास हेतु चारा दान किया ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल