पं संदीप शर्मा रिपोर्टर





कटनी – जिला बहुजन समाज पार्टी कटनी के तत्वाधान मे आज मुख्य मंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे कटनी एन के जे थाना क्षेत्र मे हुई दलित युवा की हत्या पर पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक मदद के साथ विधवा को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई साथ ही बागेश्वर धाम के तमंचे बाज भाई शालिकराम की गिरफ्तारी की मांग की गई इस दौरान बसपा जनो ने कटनी मे मेडिकल कॉलेज खोले जाने, चाँडक चौक से घंटाघर मार्ग के नविनिकरण, के साथ साथ रीठि थाने के ईमलाज मे रविदास जयन्ती पर दलितो पर अत्याचार पर कार्यवाही की मांग पर भी आवाज बुलंद की है और मांगो को पूरा न होने की दशा मे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है । इस दौरान जिला बसपा के प्रभारी धनी राम चौधरी, जिला अध्यक्ष जागीर सिंह भट्टी, कटनी बसपा के प्रभारी महेंद्र गुड्डू सोनी, महा सचिव रघुवीर सूर्यवंशी, नगर अध्यक्ष अनुज चौधरी, युवा नेता उमेश, बसपा के पूर्व महापोर प्रत्याशी ओंम प्रकाश चौधरी, वरिष्ठ नेता अर्जुन, बिहारी लाल, सुनील कुंडे, अनुज पांडे, रामचरणं कुश्वहा, विक्रम तिवारी, एडवोकेट आशीष, राजेश पटेल, बख़्तू सिंह, सलैया तिवारी, ध्रुव श्री वास, गुड्डू चौधरी, राजा सूर्यवंशी, जमुना कोरी, राधे चौधरी, रवि शर्मा, बाशु बर्मन आदि भारी सख्या मे बसपा जन उपस्थित रहें।
More Stories
नगर निगम का आपदा कंट्रोल रूम सक्रिय नागरिकों से जलभराव संबंधी सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम नंबर 07622-292740 पर दिए जाने की अपील
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सरपंच सेक्रेटरी की मिली भगत से बड़ा घोटाला
जलशोधन संयत्र में संधारण कार्य की वजह से 8 अगस्त को तिलक कॉलेज टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित