जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा









श्री शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिवस कथा प्रवक्ता विदुषी अंजली जोशी ने कहा कि श्री शिवपुराण कथा श्रवण कर इसे जीवन में उतारे तभी लाभ होगा । शिव पूजन विधि में बिल्वपत्र तोड़ने से पहले बिल्व वृक्ष से पत्र तोड़ने की अनुमति लेनी चाहिए क्योंकि बिल्व वृक्ष के मूल में भगवान शिव का वास होता है । इस तरह विभिन्न प्रकार की सेवाओं की बात बताते हुए उन्होंने गऊ सेवा का महत्व भी बताया और प्रतिदिन गऊ सेवा करने का विधान बताया । मंच से दीदी विदुषी अंजली जोशी कथाकार का सम्मान मां हरसिद्धि गऊ शाला समिति सिंघाना और भक्तों द्वारा शाल ,श्रीफल, सम्मान पत्र और शील्ड भेंट कर किया गया । समिति सदस्यों द्वारा आचार्य पण्डित कैलाश बिल्लोरे,अनिल पांडेय का सम्मान किया गया। भजन सत्संग मण्डली का भी अभिवादन किया गया।गऊ ग्रास दान दाताओं का भी सम्मान किया गया। आरती के लाभार्थी दिलीप जोशी ,पप्पू भैया ,मुकेश मेहता ,संजय गणेशा परमार ,रमेश भायल, कमल मुकाती , भगवान बर्फा, गोपाल बर्फा, संदीप अग्रवाल ,भूपेंद्र सिंदडा ,जितेन्द्र पाटीदार ,वासुदेव पाटीदार ,अशोक राठौर ,लक्ष्मण काग ,नारायण सिंदडा आदि रहे । सोनाली साउंड नागझिरी, गंगा टेंट हाउस और शुभम् लाइट सिंघाना का भी सम्मान किया गया ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल