मुकेश अम्बे रिपोर्टर



बड़वानी 10 मार्च 2023/ कोई भी मरीज जब अस्पताल आता है तो उसे डॉक्टर पर बहुत भरोसा रहता है कि यह मुझे ठीक कर देगा। डॉक्टर का भी यह कर्तव्य होता है कि वह मरीज को बेहतर से बेहतर उपचार दें। डाक्टर्स, नर्सिंग सहित अन्य स्टाफ अपने दायित्वों को निभाने में कोई कसर नही छोड़े **
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वरला का निरीक्षण करते हुए उक्त बाते कही। इस दौरान उन्होने अस्पताल में पदस्थ डाॅ. पंकज जमरे एवं डॉ. जितेंद्र बमनका से अस्पताल में मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर ईलाज तक की जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
अस्पताल की लेबोरेटरी का किया निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने अस्पताल की लेबोरेटरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अस्पताल में कौन-कौन सी जांचे की जाती है, इस बारे में जानकारी प्राप्त की। लैब संचालक ने बताया कि आउट सोर्स के माध्यम से अस्पताल में 45 प्रकार की जांचे की जाती है। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि एएनसी महिला की सम्पूर्ण प्रोफाईल जांच की जाये। जिसमें एचआईवी, हिमोग्लोबिन, थाईराईड, ब्लड ग्रुप एवं अन्य जांचे सम्मिलित है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वरला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी ईलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
टेलीमेडिसिन के सुविधा का अपने समक्ष करवाया प्रैक्टिकल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वरला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में बेंगलुरु की हाई टेक डिजिटल प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर के द्वारा दी जाने वाली टेलीमेडिसिन की सुविधा का प्रैक्टिकल अपने समक्ष करवाया। इस दौरान कलेक्टर ने एक मरीज को बैठाकर बेंगलुरु के डॉक्टर से परामर्श दिलवाया।
इस दौरान कलेक्टर ने टेलीमेडिसिन सुविधा की प्रशंसा भी की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वरला के निरीक्षण के दौरान एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, तहसीलदार वरला श्री जगदीश रंधावा भी उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश