ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा



राजू देवड़ा को धार जिला महा सचिव बनने पर बधाई दी गई , धार बालीपुर आज बालीपुर में ग्राम वासियों ने राजू देवड़ा को जिला महासचिव बनने की गांव वालों ने राजू देवड़ा को बहुत बहुत बधाई दी गई और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी पंडित नंदन शर्मा पीपली को धन्यवाद देते हुए आभार माना और इसमें कपिल सोलंकी जिला जनपद पंचायत और जितेंद्र परमार जनप्रतिनिधि उसने भी स्वागत किया गांव के पंच ने भी सम्मान किया गया और गांव के नागरिक लोग उन्होंने में सम्मान किया और अच्छे से गांव का नाम रोशन किया आज बालीपुर धाम आगे नाम चलकर राजू देवड़ा ने अपना नाम गांव का नाम रोशन किया जिसमे हितेश देवड़ा, जगदीश चंद्र चोयल ,लोकेश सोलंकी,दिनेश मालविया,अजय देवड़ा लक्ष्मण कांग , हीरालाल देवड़ा, नेमीचंद्र कांग आदि मिलन सार ने गले मिलकर बधाई दी गई और मिठाई खिलाई गई बालीपुर

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां