*प्रेस नोट*
*थाना प्रभारी मेहगांव ने ग्राम बिरगंवा में लगाई चौपाल किया संवाद
जमीन संबंधी (फसल काटने को लेकर होने वाले ) विवादो की ली जानकारी
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेंद्र सिंह चौहान,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश कुमार खरपूसे,श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आर के एस राठौड़ के निर्देशन पर लगाई* चौपाल
ग्राम पचेरा, कुहार, में निकाला मार्च पास्ट
अपराध से दूर रहने, जमीन विवाद की शिकायत तत्काल राजस्व विभाग को करने व उसकी सूचना थाने पर देने की अपील
गोरमी तिराहा, भिंड तिराहा, हाट बाजार , सदर बाजार में हाथ ठेलो , दुकानदारों द्वारा सामान रोड लगा लेने, ग्राहको द्वारा वाहन रोड पर खड़ा कर देने के कारण होने वाली टैफिक अवयवस्थो को दूर करने हाथ ठेलो वालो,दुकानदारों , ग्राहको को रोड पर अव्यवस्थित सामान, ठेले, वाहन न रखने की कि अपील
थाना प्रभारी निरी. रविंद्र शर्मा , उप निरीक्षक हरजेंद्र चौहान, एएसआई राजेंद्र गुर्जर, प्रधान आर प्रदीप पचौरी , संजय पांडे, जितेंद्र पाराशर , जितेंद्र जाटव, आरक्षक धीरज सिकरवार, मुन्नेश तोमर, प्रदीप तोमर, बहादुर यादव, पदम रावत, राम खिलाड़ी श्रीवास ने कस्बा मेहगांव में अनाज मंडी , हाइवे पर ठेलो के पीछे बैठने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी रोकने के लिए लगातार इन स्थानों पर भी किया जा रहा है भ्रमण ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..