Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
October 18, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

*प्रेस नोट*

*थाना प्रभारी मेहगांव ने ग्राम बिरगंवा में लगाई चौपाल किया संवाद

जमीन संबंधी (फसल काटने को लेकर होने वाले ) विवादो की ली जानकारी

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेंद्र सिंह चौहान,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश कुमार खरपूसे,श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आर के एस राठौड़ के निर्देशन पर लगाई* चौपाल

ग्राम पचेरा, कुहार, में निकाला मार्च पास्ट
अपराध से दूर रहने, जमीन विवाद की शिकायत तत्काल राजस्व विभाग को करने व उसकी सूचना थाने पर देने की अपील

गोरमी तिराहा, भिंड तिराहा, हाट बाजार , सदर बाजार में हाथ ठेलो , दुकानदारों द्वारा सामान रोड लगा लेने, ग्राहको द्वारा वाहन रोड पर खड़ा कर देने के कारण होने वाली टैफिक अवयवस्थो को दूर करने हाथ ठेलो वालो,दुकानदारों , ग्राहको को रोड पर अव्यवस्थित सामान, ठेले, वाहन न रखने की कि अपील

थाना प्रभारी निरी. रविंद्र शर्मा , उप निरीक्षक हरजेंद्र चौहान, एएसआई राजेंद्र गुर्जर, प्रधान आर प्रदीप पचौरी , संजय पांडे, जितेंद्र पाराशर , जितेंद्र जाटव, आरक्षक धीरज सिकरवार, मुन्नेश तोमर, प्रदीप तोमर, बहादुर यादव, पदम रावत, राम खिलाड़ी श्रीवास ने कस्बा मेहगांव में अनाज मंडी , हाइवे पर ठेलो के पीछे बैठने वाले असमाजिक तत्वों पर नजर रखने सार्वजनिक स्थानों पर शराब खोरी रोकने के लिए लगातार इन स्थानों पर भी किया जा रहा है भ्रमण ।

गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754