पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह कुशवाह समाज के जिलाध्यक्ष निर्वाचित
किरण रांका रिपोर्टर


आष्टा/ प्रांतीय कुशवाह समाज मध्यप्रदेश के तत्वावधान में भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक एवं होली मिलन समारोह में कुशवाह समाज में चेतना ओर जागृति को बढाने के लिए युवाओ को नैतृत्व सौपने की पहल की गई हैं। बैठक में मध्यप्रदेश के 42 जिलो में कुशवाह समाज के नये अध्यक्षो एवं प्रदेश पदाधिकारियो का कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मान सिंह की अध्यक्षतता एवं राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में निर्वाचन कर मनोनयन किया गया। पूर्व पार्षद नगरपालिका परिषद आष्टा नरेन्द्र कुशवाह को सीहोर जिले का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रदेश पदाधिकारियो ने इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह का हार माला पहनाकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाह ने इस अवसर पर कहा कि समाज ने उन्हे जो दायित्व सौपा हैं उस पर पूर्ण ईमानदारी एवं पूरी निष्ठा से निर्वहन करेगे। समाज में शिक्षा, आत्मनिर्भरता, कुरीतियों को दूर करने की दिशा में काम करेगें तथा समाज को संगठित कर राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक जागृति लाने का पूरा प्रयास करेगें। उन्होने समाज के प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। यह महती बैठक कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मान सिंह की अध्यक्षतता एवं राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। प्रदेश महामंत्री गोपाल कुशवाह, युवा प्रदेश महामंत्री सुनील कुशवाह, विधायक बैजनाथ कुशवाह, जिला पंचायत सदस्य संध्या कुशवाह, संरक्षण नारायण सिंह कुशवाह, संरक्षक नारायण सिंह कुशवाह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस आयोजन में कुशवाह समाज के वरिष्ठजन, युवाजन् एवं महिलाऐं मौजूद थे। आष्टा से दलकिशोर कुशवाह पटेल, मोहनलाल कुशवाह सरपंच, जगदीश कुशवाह, प्रकाश कुशवाह मामा, अमरचंद कुशवाह, हेमराज कुशवाह, रवि कुशवाह, सुशील कुशवाह, राहुल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, मनोज कुशवाह ,भागीरथ कुशवाहा, भी सम्मिलत हुए।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो