दहेज के लालच में एक मासूम को मौत के घाट उतारा
बेहद दुःखद घटना, एक बेटी की जिंदगी को खा गया दहेज का लालच, बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली और होनहार प्रियंका सैनी जो कि सरकारी अध्यापक थी और लगभग 2 साल से नोकरी में कार्यरत थी दिनांक 10-12-2020 को इसकी शादी हलैना के पास के गाँव जहाँन पुर में तय हुई थी, अभी शादी को लगभग 6 महीने ही हुए थे कि सुसराल वालों ने नवविवाहिता को दहेज की ख़ातिर मौत के घाट उतार दिया, आखिर कब तक इस तरह लड़कियाँ दहेज की बलि चढ़ती रहेगी क्या एक बाप अपनी बेटी को इस लिए ही पढा-लिखाकर काबिल बना कर उसकी शादी तय करता हैं कि वो दहेज की बलि चढ़े क्या दर्द गुजरा होगा उस माँ-बाप पर जिहोंने अपनी बेटी को हमेशा ख़ुश रखा कभी किसी चीज़ की कमी ना लगने दी हो और इस काबिल बनाया कि वो सरकारी टीचर बन सकी इस असहनीय दर्द को कैसे बर्दास्त कर रहा होगा वो बाप जिन्होंने अपनी बेटी खो दी जाने वालो की तो लड़की जा चुकी इस दुनिया से, फिर बाद में इंसाफ के लिए वो ही थाना-कोर्ट के चक्कर लगाते रहो, इंसाफ की उम्मीद में ना जाने कब इंसाफ मिलेगा और बहन प्रियंका सैनी की आत्मा को शांति मिलेगी आखिर देश में कब तक चलता रहेगा ऐसा आखिर कब तक ना जाने हमारे देश में हर वर्ष कितनी मासूम जिंदगी इस दहेज के लालच में मारी जाती हैं बडी-बडी बातें करती हैं सरकार और कानून बनाती हैं लेकिन निरतंर इस तरह के हादसे फिर भी समाज में होते रहते हैं आखिर क्यों मुझे तो नहीं लगता हैं कि सरकार द्वारा बनाये गए कानूनों का ऐसे लोगों को कोई डर हो जो दहेज के लालच में लड़कियों को मौत के घाट उतार देते हैं
रिपोर्टर- जिला ब्यूरो चीफ भरतपुर राजस्थान से यज्ञप्रिय सैनी की रिपोर्ट
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त