शकील खान रिपोर्टर

बाकानेर निप्र धार जिले के मनावर तहसील के
बाकानेर मै दोपहर 12:00 बजते ही भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी की स्तुति के साथ आरती श्री शंकर मंदिर में प्रारंभ की गई भगवान जी को नई पोशाक पहनाई गई आरती के मुख्य यजमान वरिष्ठ समाजसेवी सुनील जायसवाल श्रीमती संगीता जायसवाल द्वारा आरती की गई मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव पंडित श्री राम श्याम काज वे द्वारा श्रृंगार किया गया त्रिभुवन कानूनगो प्रहलाद सोनी कृष्णना सोनी सपन गुप्ता राधेश्याम पाटीदार मुन्ना लाल वर्मा प्रिंटेश मालवीय महिला मंडलकी सपना राठौर अर्चना बिललोरे भावना कानूनगो बबीता सोनी मोनिका राठौड़ राखी काजवे अर्चना यादव उपस्थित थी।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल