*साफ सफाई का निरीक्षण करने पहुँचे अधिकारी
लहार नगर भृमण के दौरान एस.डी.एम एवम प्रशासक आर.ए प्रजापति,एस.डी.ओ.पी अवनीश बंसल,तहसीलदार नवीन भारद्वाज सफाई अभियान की जांच करने जा पहुँचे उन्होंने खुद खड़े होकर सफाई ब्यबस्था की ओर कोविड,मलेरिया,डेंगू से जन सामान्य की रक्षा हेतु लहार नगर भृमण के दौरान प्रतिबंधात्मक आदेश के क्रियान्वयन कर नगर की सफाई ब्यबस्था का औचक निरीक्षण किया और नगर बासियों को समझाइश दी कि मास्क,सेनेटाइजर एवम सफाई ब्यबस्थाओ पर बिशेष गौर करते हुए खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रहने का मौका दे उन्होंने कहा कि समय समय पर नगर में सफाई एवम सेनेटाइजर छिड़काव का विशेष अभियान चलाया जायेगा ।
News24x7india
मोनू उपाध्याय
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया