किरण रांका रिपोर्टर


शहर में इन दिनों जिस तरह से निर्माण कार्य चल रहे हैं, इन्हे देख कर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है की भ्रष्टाचार किस हद तक हो रहा हे,
शहर में लग रहे चेंबरो की स्थिति यह है की अधिकांश पुराने चेंबरों को ही सुधार कर लगाया जा रहा है या नए भी अगर लग रहे हे तो उनकी गुणवत्ता का कोई पैमाना नहीं हे , जबकिभुगतान बिल कहानी कुछ और ही कह रहे हे तो बन रही कंक्रीट सड़के और बाउंड्री वॉल अपने सहारे हो रहे भ्रष्टाचार की हकीकत स्वय ही बया कर रहे हे,
तीन दिवस पूर्व ही नगर पालिका द्वारा वार्ड 14 में स्कूल की बाउंड्री वॉल और सी सी रोड का भूमि पूजन हुआ, लेकिन आश्चर्य हे की वार्ड पार्षद को भी जानकारी नहीं है की आज ठेकेदार ने क्यों आनन फानन में निर्माण कार्य चालू कर दिया ।
जहां तक क्वालिटी का अंदाजा लगावे तो प्रथम दृष्टया ही पता चल रहा हे की कार्य बहुत ही घटिया और लोवर क्वालिटी मटेरियल से हो रहा हे।
श्री जंगरोधक सीमेंट की क्वालिटी की जानकारी भी सामान्य तौर पर किसी को नही है, कार्य का स्टीमेट प्लान में क्या दर्ज है यह सीमेंट?कीमत में भारी अंतर कहता है की गुणवत्ता को किनारे कर मुनाफे के लिए यह सारा मटेरियल उपयोग हो रहा हे। वैसे भी क्या वजह हो सकती है की अनजान ब्रांड की सीमेंट उपयोग करने की।
साथ ही बड़ी हैरत वाली बात तो यह ही की अब तो नगरपालिका के निर्माण कार्यों को कर रहे ठेकेदार पानी और टैंकर भी परिषद का ही उपयोग कर रहे हे ।
समय रहते जिम्मेदारों से जब इस संबंध में जानना चाहा तो उनका यह कहना है की —
वार्ड पार्षद श्री मति तारा कटारिया का कहना हे की आज चूंकि राम नवमी है हम पूजा में लगे हुए हैं और ठेकेदार ने कब काम चालू कर दिया मुझे जानकारी नहीं हे, मुझे किसी ने भी नहीं बताया की आज काम चालू हो रहा हे , रहा सवाल उपयोग हो रही सामग्री का तो में जाकर देखती हूं,
निर्माण कार्य चल रहे स्थान पर परिषद के खड़े टैंकर के संबंध में नगरपालिका के इंजिनियर से जानना चाहा तो उन्होंने बताया की 300 रूपयो की रशीद कटवा कर कोई भी टैंकर डलवा सकता है पर टैंकर खड़ा रहने के लिए वह भी संतोष जनक जवाब नही दे पाए
अब प्रश्न यह भी उठता है की आए दिन शहर में नगरपालिका के निर्माण कार्य स्थल पर नगरपालिका के सरकारी टैंकर की खड़े देखे जा सकते हैं तो क्या सभी ठेकेदारों ने पानी की रशीद कटवाई है या –?
कुल मिलाकर अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा कार्य चल रहा हे , ठेकेदार किस तरह और किस क्वालिटी की निर्माण सामग्री उपयोग कर रहे हे कोई देखने वाला नही है , बस भूमि पूजन कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर रहे हैं
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश