एस पाटीदार रिपोर्टर




लोकेशन:-मनावर।
विओ: — चैत्र माह की श्रीराम नवमी पर श्रीराम का जन्मोत्सव ग्राम मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हा -मुन्ना सा बच्चा भगवान बाल रूप में प्रियांक पाटीदार ” श्री राम ” बना। चार माह के बच्चे को वेष भूषा पहनाकर तुलसी की माला,रूद्राक्ष की माला ,मोतियो की माला,भगवा धोती, भगवा पन्चा , हाथ मे फूलो की माला बाल स्वरूप मे “भगवान श्रीराम ” बना। श्रीधाम बालीपुर मे सन् 1944 से अनवरत अग्निहोत्र को जीवित रखने वाले परमहंस श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज (बाबाजी) एवं उनके शिष्य श्री श्री योगेश जी महाराज व सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में प्रियांक पाटीदार श्रीराम बना। प्रियांक के माता- पिता श्रीमति आयुषी-हर्ष पाटीदार ने श्रीधाम बालीपुर मे गुरूजी का पूजन -अर्चन कर संतो से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बाईट :- हर्ष पाटीदार द्वारा।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल