किरण रांका रिपोर्टर



विश्व कल्याण एव विश्व शांति के प्रणेता , सूक्ष्मतम अहिँसा के प्रवर्तक, विज्ञान के सर्वशोधों के मूल उधाता भगवान महावीर का जन्म कल्याणक श्वेतांबर जैन समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया , वीर प्रभु का वरघोड़ा महावीर स्वामी गंज मन्दिर से प्रारम्भ होकर सुभाष चौक ,अदालत चौराहा होकर दादावाड़ी पहुँची ,जहाँ पर वीर प्रभु की वेदी के आगे छोटे बच्चों के द्वारा आकर्षक बेंड की प्रस्तुति दी गई । शोभायात्रा का सकल हिन्दू समाज , दिगंबर जैन पंचायत समिति ,कैलाश परमार मित्र मंडल , स्वर्णकार समाज , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा स्वागत किया गया । वरघोड़े में यश श्री श्रीमाल एवं अमन गांग के सुमधुर भजनों ने समा बांधा । आज की शोभायात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर , नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ,पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ,पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीनल सिंगी , श्री संघ के संरक्षक पारसमल सिंघवी श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा , गंज मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष नगीन चंद जैन एडवोकेट , स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र बनवट , दादावाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष नगीन सिंगी , क़िलामन्दिर अध्यक्ष नंद किशोर वोहरा , डॉ विजय कोचर , त्रिलोक वोहरा , प्रदीप धाड़ीवाल , दिलीप चतरमुथा , शेखरचंद वोहरा , प्रकाश वोहरा , प्रकाश कोचर , राकेश सोनी , निर्मल रांका ,रविंद्र रांका, गुलाबचंद सुराणा , श्री संघ महासचिव अभिषेक सुराणा उपाध्यक्ष दिनेश सुराणा , विनीत सिंगी , पंकज नाकोड़ा, आलोक वोहरा ,सचिव कुलदीप कोचर कोषाध्यक्ष राहुल चतर मुथा , प्रवक्ता अतुल सुराणा , सह सचिव विपिन बनवट , सोशल ग्रुप अध्यक्ष मनीष चोरड़िया , युवा संघ अध्यक्ष अंकुर बनवट , राहुल धाड़ीवाल , विपिन सिंगी, दीपेश सिंगी , रिलेश बोथरा , रितेश धाड़ीवाल ,अमरदीप कोचर , यश श्री श्री माल आदि जन उपस्थित थे । वरघोड़े के किला मन्दिर पहुँचने पर स्वामीवात्सल्य का आयोजन हुआ जहाँ पर सभी समाज जन ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल