
‘‘श्यामलाल पांडवीय कॉलेज’’ की छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरूक
ग्वालियर। 04.04.2023। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में आम लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया द्वारा विगत कुछ माह में ग्वालियर जिले के विभिन्न स्कूल/कॉलेज एवं संस्थानों में 104 सायबर जागरूकता सेमीनार आयोजित किये जाकर छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों के अलावा डॉक्टर, बैंक कर्मचारियों, व्यापारी वर्ग, आमजन तथा सेना के जवानों को साइबर अपराधों से बचाव के लिये जागरूक किया गया है। इसी क्रम में 105वा सायबर जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 04.04.2023 को श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा ग्वालियर शहर के मुरार स्थित शासकीय श्यामलाल पांडवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी देकर साइबर धोखाधड़ी से किस प्रकार स्वयं का बचाव किया जा सकता है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही स्टूडेंट को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में 100 स्टूडेंट एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
आज अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा शासकीय श्यामलाल पांडवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराध क्या होता है तथा वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के संबंध में जानकारी दी गई और ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसके संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष आने वाली सायबर क्राईम संबंधी शिकायतों को भी साझा किया। उनके द्वारा उपस्थित स्टूडेंट को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि मोबाइल पर आने वाले किसी भी अंजान वीडियो कॉल या मैसेज लिंक को खोलकर न देखे और न ही अपनी व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी को दें। उन्होने बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड करने वाले लोग बिजली बिल के भुगतान संबंधी मैसेज भेजकर, क्रेडिट कार्ड/केवाईसी अपडेट करने तथा इनामी जीतने व ओएलएक्स पर सामान बैचने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होने कहा कि किसी भी लॉटरी निकलने या फ्री गिफ्ट के चक्कर में नही पड़ना चाहिए और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक करना चाहिए। यदि आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाता है तो तत्काल इसकी शिकायत पुलिस की साइबर क्राइम सेल में करनी चाहिए।
अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा शासकीय श्यामलाल पांडवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्टूडेंट को कैरियर मोटिवेशन संबंधी टिप्स भी दिये गये। उन्होने इस अवसर पर उपस्थित स्टूडेंट से कहा कि जिंदगी में सफल होने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन सफलता उसी को मिलती है जिसमें कुछ कर गुजरने की ललक होती है। यदि आप अपना अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के बल पर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं और इस सपने को पूरा करने के लिए धैर्य व सार्थक प्रयास जरूरी है। जीवन में उतार चढ़ाव तो चलते रहते हैं लेकिन हार मान लेना किसी समस्या का समाधान नही है। सफलता प्राप्त करने के लिये एक लक्ष्य निर्धारित करना अति आवश्यक है तभी आपको आपकी मंजिल मिलेगी। इस अवसर पर उनके द्वारा छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंका का समाधान किया गया, साथ ही स्टूडेंट को आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट किया गया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश