अभिषेक नायक रिपोर्टर


कटनी जिले की बहोरीबंद विकास खंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला निमास के छात्र छात्राओं को सरपंच विनिता विरेन्द्र नायक द्वारा वितरण की गई , साईकिल पाकर खिल उठे बच्चों के खिले चेहरे, सरपंच विनिता नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी छात्र/छात्राओं को नि:शुक्ल गणवेश,नि:शुक्ल साईकिल दे रहे हैं। और सरकार की योजनाओं से सभी छात्र /छात्रायें लाभांवित हो रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच विनिता विरेन्द्र नायक , प्रधानाध्यापक पहलाद नायक,गिरानीलाल चौधरी, ब्रजेश मिश्रा, अखिलेश नायक समस्त शिक्षक गण सहित समस्त पालक गण उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल