लोकेशन – झिरनिया
स्थान,= रुफाटा
रुपेश मोरे रिपोर्टर




बेमोसम में बारिश आधी तूफान से कल शाम को ग्राम रूफाटा में संतोष मोरे का मकान टूट गई और जिसमें संतोष मोरे को गंभीर चोटे आई जिसे झिरनिया हॉस्पिटल से खरगोन जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया जिसमें आज पीड़ित परिवार को मिलने जयस संगठन एवम आदिवासी एकता परिषद मौके पर जा कर जायजा लिया गया और शाशन प्रशासन से मांग है कि संतोष मोरे का इलाज हो और कुटीर मकान भी बनाने कि मांग कि और क्षेत्र विधयाक झूमा सोलंकी मारूगढ पहुंची और मारुगढ से सिर्फ 4 km ग्राम रूफाटा मे अपातकालीन मे मकान टुटा फिर भी मौके स्थल पर नहीं पहुंची जिसमें जयस संगठन मे विधायक के प्रति आक्रोश जताया और आज कार्यकारणी अध्यक्ष साईसिंह सिसोदिया जयस ब्लॉक अध्यक्ष बाला निगवाल , मगन जाधव , रमेश पटेल, सीताराम सरपंच,मनोज मोरे , पैसा ऐक्ट ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल डावर, मुकेश कलमे , नवल जमरे एवम जयस के सदस्य मौजूद रहे और समस्त आदिवासी समुदाय और ग्राम वाशी उपस्तिथि हुई
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो