मेहगांव ग्राम पंचायत मोरोली में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो मवेशियों की हुई मौत
मेहगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरोली में आज हाई टेंशन लाइन से शॉर्ट सर्किट से लगी आग घटना करीब दिन की दोपहर 2:00 बजे की है मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना हाई टेंशन लाइन की तार की शॉर्ट सर्किट वजह से हुई है जिसमे पीड़ित महिला ममता रजक की 2 बडी भैंसों की घटना स्थल पर ही जलकर मौत हो गई और 1 पडिया 1 बचचा घायल हो गया घटना की सूचना ग्राम पंचायत उप सरपंच के द्वारा प्रशासन को दी गई सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से मौके पर हल्का पटवारी व पशु चिकित्सक पहुचे और मौके पर पंचनामा बनाया गया तथा पीड़ित को शीघ्र ही प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां