मेहगांव ग्राम पंचायत मोरोली में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दो मवेशियों की हुई मौत
मेहगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोरोली में आज हाई टेंशन लाइन से शॉर्ट सर्किट से लगी आग घटना करीब दिन की दोपहर 2:00 बजे की है मिली जानकारी अनुसार उक्त घटना हाई टेंशन लाइन की तार की शॉर्ट सर्किट वजह से हुई है जिसमे पीड़ित महिला ममता रजक की 2 बडी भैंसों की घटना स्थल पर ही जलकर मौत हो गई और 1 पडिया 1 बचचा घायल हो गया घटना की सूचना ग्राम पंचायत उप सरपंच के द्वारा प्रशासन को दी गई सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से मौके पर हल्का पटवारी व पशु चिकित्सक पहुचे और मौके पर पंचनामा बनाया गया तथा पीड़ित को शीघ्र ही प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र