पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर



‼️लोकेशन/उमरेठ :- जिला पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एएसपी डॉ संजीव उईके द्वारा जिले भर मे अवैध गतिविधियों पर अंकुश हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा था आज जिस आदेश के परिपालन एवं निर्देशों क़ो गंभीरता से लेते हुए परासिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन मे उमरेठ थाना प्रभारी खेलचंद पटले ने अपने अधीन पुलिस बल की एक टीम गठित की जो टीम ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों क़ो अभियान के रूप मे लेकर मुखबिर तंत्र विकसित किया!!
‼️मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी उमरेठ खेलचंद पटले को प्रार्थीया लखनिया स्व हरचन्द साहू उम्र 65 वर्ष निवासी पावर हाउस उमरेठ ने परिजनों के साथ थाने आकर बताया कि उसका छोटा बेटा संजय साहू जनवरी 2023 मे एक एक्सीडेंट मे खत्म हो गया था!!
‼️कल 18 अप्रैल को प्रार्थीया अपने पुराने मकान नेहरू चौक उमरेठ जा रही थी तभी उसे महाराष्ट्र बैंक के पास एक ठगराज जो 30 से 35 वर्ष आयु का था प्रार्थीया को अपने झांसे मे लेते हुए बोला तेरे मृत बेटे संजय की क्लैम राशि ₹ 430000 बैंक मे बहु सरोज के नाम से नहीं तेरे नाम से आयी है आधार कार्ड लगेगा!!
ठगराज ने अपनी ही मोटरसाइकिल मे बैठाकर आधार कार्ड लाने प्रार्थीया के घर गया वापिस मे उसे बिजली घर के सामने उतार कर बोला बैंक से पैसे निकलवाने के लिए तुझे ₹ 11000 हजार लगेंगे प्रार्थीया ने पैसे ना होकर जेवर गिरवी रखने की बोली तभी तपाक से ठगराज बोला मुझे तन के जेवर दे दो मे सुनार के यहाँ से गिरवी रखकर ₹11000 लेकर आता हूँ जो रुपए बैंक मे देकर जैसे ही क्लैम के पैसे आते तुरंत जमा कर जेवर उठा लेंगे।।
‼️तब प्रार्थीया झांसे मे आ गयी उसने अपने तन के जेवर जिसमे पुराने कान के सोने के टाप्स कीमती 6000 सोने का मंगलसूत्र कीमत 30000 चांदी की पायल कीमती 11500 रुपए ऐसे कुल जुमला राशि 47500 के जेवर दे दी जो ठगराज गिरवी रखने के बहाने ले गया काफ़ी समय तक ना आने पर अपने साथ हुई धोखाधडी का आभास होने पर ठगी का शिकार व्योवृद्ध महिला ने घटना का सम्पूर्ण वृत्तांत अपने नाती संदीप की दुकान आकर बताया!!
इसे दुर्भाग्य ही कहे कि ठगराज ज़ब बैंक के पास से ठगी गयी महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जा रहा था तब उसके नाती प्रदुम पारुल साहू ने देखा था!!
‼️घटना प्रकाश मे आते ही थाना प्रभारी उमरेठ खेलनचंद पटले ने वरिष्ठ अधिकारियो से उचित सलाह व परामर्श लेकर त्वरित एक टीम गठित कर उचित दिशानिर्देशों के साथ रवाना किया!!
गठित पुलिस टीम ने सूचना तंत्र व तकनीकी आधारो पर छल कपट और धोखाधड़ी करने वाले आरोपीयान राजेंद्र पिता नीलगिरी गोस्वामी उम्र 31वर्ष मढ़ई थाना बटकाखापा हरिशंकर उर्फ टिंकल पिता देवी गिरी रावनवाड़ा थाना उमरेठ को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 135/2023 धारा 420 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया यहाँ बता दे आरोपी राजेंद्र गोस्वामी अपराधी प्रवृति का कुशल धनी है जिस पर पूर्व मे भी अपराध पंजीबद्ध है!!
‼️सम्पूर्ण धरपकड़ और मामले का पर्दाफाश करने मे थाना प्रभारी खेलचंद पटले उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कौरव, प्रधान आरक्षक नितेश राजपूत, आरक्षक पुष्पराज, सायबर सेल से नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, की अहम भूमिका दिखी!!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश