हरदा/ रहटगांव-: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के बाद अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही शुरू भारी मात्रा में शराब जप्त…
एंकर- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा जिले के रहटगांव में आयोजित लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन में जिले के पुलिस कप्तान एवं जिला कलेक्टर को मंच से सीधे निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन को निर्देशित करते हुए कहा था ,जिले में अवैध धंधों में लिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही करें। जिले में अवैध शराब की बिक्री और अवैध रेत खनन किसी भी हालत में ना हो। गुंडे ,बदमाश, माफियाओं पर कार्यवाही की जाए। कोई भी नेता गड़बड़ी करें तो उसे भी मत छोड़ो। प्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 1 अप्रैल से सभी शराब के आहाते एवं बार बंद करने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके जिले के कई थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जगजाहिर है। गांव-गांव दुकानों से अवैध शराब माफियाओं के द्वारा शराब की बिक्री चरम पर है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी अब अलर्ट मोड पर है, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज रहटगाॅव थाना अंतर्गत अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस ने कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध देशी व विदेशी शराब 125 लीटर जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50हजार बताई जा रही है। रहटगांव थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके ने जानकारी देते हुए बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम मगरधा के पूनम पिता मदनलाल एवं सोनू पिता मनीराम एवं एक अन्य से अवैध शराब जप्त की गई है। आरोपियों पर 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
(ब्यूरो चीफ हरदा)
चौहान यशवंत सिंह की रिपोर्ट✍️
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त